मंत्रालय भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग और चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति क्रियान्वयन चाइल्ड लाइन 1098 परियोजना द्वारा ओपन हाउस कार्यक्रम ग्राम छीरहा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया


मंत्रालय भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग और चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति क्रियान्वयन चाइल्ड लाइन 1098 परियोजना द्वारा ओपन हाउस कार्यक्रम ग्राम छीरहा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया ! कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ! कार्यक्रम में श्रीमती अंजना तिवारी अध्यक्ष बाल कल्याण समिति के द्वारा बच्चों को उनके अधिकार के बारे में जानकारी दिया गया । श्री सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बच्चों को किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के अंतर्गत बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण वाले बच्चों के बारे में जानकारी दिया गया ! श्री दौलतराम कश्यप अध्यक्ष आस्था समिति कवर्धा ने चाइल्ड लाइन के शुरुआत एवं उनके गतिविधियों के बारे में जानकारी दिया गया !

श्रीमती विजया कैवर्त महिला सेल प्रभारी जिला कबीरधाम ने घरेलू हिंसा में बढ़ रहे घटित घटनाओं के बारे में ग्राम के नागरिकों को एवं महिलाओं को अभिव्यक्ति एप्स के बारे में जानकारी दिया गया। महेश निर्मलकर केंद्र समन्वयक चाइल्ड लाइन परियोजना कबीरधाम के द्वारा बताया गया कि चाइल्डलाइन 24 घंटा चलने वाली आउटरीच एवं फोन सेवा है किसी बच्चे को आश्रय की जरूरत है कोई बच्चा को पीट रहा हो, गुमशुदा ,लापता, शोषित या बाल श्रम बाल विवाह हो रहा है तो चाइल्ड लाइन 1098 में फोन करके उन बच्चों को मदद कर सकते हैं। टीम मेंबर आरती यादव के द्वारा मंच संचालन किया गया !

श्री राम पटेल सरपंच ग्राम पंचायत छिरहा, सदस्य बाल कल्याण श्री विश्वनाथ साहू समिति कवर्धा, सदस्य राजेंद्र बारले, विष्णु सिंह चंद्रवंशी, श्रीमती श्राद्ध बेगम, मोहित राम खरे प्रधान पाठक, कन्हैया सिंह राजपूत सचिव ग्राम पंचायत, शिक्षक श्रीमती प्रभा तिवारी श्रीमती क्षमा वर्मा, श्रीमती पुसमनी पैकरा, मंजू चंद्रवंशी, मानकुवर धूमकेती, टीम मेंबर रामलाल पटेल, तबस्सुम खान, लवली दास, शारदा निर्मलकर, आरती यादव वालेटिंयर भूपेंद्र बघेल एवं स्कूल के छात्र छात्राएं एवं ग्राम के नागरिक उपस्थित हुए