मंत्री अकबर के विधानसभा में शिक्षा विभाग का हाल बेहाल कोई सुध नही लेने वाला ,यदि शीघ्र ध्यान नही दिया गया तो ग्रामवासियों के साथ मिलकर जोगी कांग्रेस करेगी आंदोलन – सुनील केशरवानी

हाथियों के हमले और जर्जर भवन ,बाउंड्रीवाल विहीन स्कूल में हादसे का डर वहां अध्यनरत छोटे छोटे बच्चो को हमेशा बना रहता है – सुनील केशरवानी
बच्चो के साथ कभी भी हो सकता है अप्रिय घटना शासन प्रशासन का ध्यान नही – सुनील केशरवानी
शिक्षा के अधिकार के तहत सभी बच्चो को भयमुक्त अच्छी शिक्षा का अधिकार है लेकिन बच्चो के साथ कांग्रेस सरकार कर रही है भेदभाव – सुनील केशरवानी

बोड़ला। जोगी कांग्रेस के द्वारा बोड़ला ब्लॉक के चेन्द्रदादर ग्राम पंचायत के ग्राम मुकाम में स्थित प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी के जर्जर भवन के सम्बंध में शिक्षा मंत्री ,जिलाधीश ,मोहम्मद अकबर और अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला के नाम ज्ञापन सौंपा । जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि मुकाम के बच्चे डर के माहौल में शिक्षा ग्रहण कर रहे है एक डर जर्जर शाला भवन का है दूसरा डर जंगली हाथियों का है ।
शाला भवन ऐसा जर्जर है कि बरसात के दिनों में कमरों में पानी भर जाता है । हाथियों का डर इस तरह बना हुआ है कि कुछ दिन पहले शाला से 100 मीटर की दूरी पर हाथियों के दल ने एक मकान और वहां रहने वाले लोगो को नुकसान पहुँचाया था । ये सरकार कांग्रेस की सरकार आदिवासी क्षेत्र में भेदभाव की शिक्षा दे रही है एक ओर शहरी क्षेत्र में आत्मानंद स्कूल है दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र में भवन विहीन ,शिक्षक विहीन स्कूल है ।

जोगी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी पटेल ने कहा कि बिना बाउंड्रीवाल जर्जर स्कूल है शासन प्रशासन का कोई ध्यान नही है । स्थानीय विधायक मोहम्मद अकबर निष्क्रिय है ,यदि आने वाले दिनों में यहां की स्थिति नही बदली और छात्रों को कुछ नुकसान हुआ तो इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । जोगी कांग्रेस जल्द ग्रामवासियों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी । उक्त कार्यक्रम में दलीचंद ओगरे ,गजेंद्र कश्यप ,लिखना साहू ,नारायण साहू ,रामाधीन पटेल ,रामप्रसाद यादव ,संजू रजक ,मोती टेकाम सहित जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।