कवर्धा:राईस मिलरों को मंत्री अकबर ने समस्याएं सुलझाने का दिया आश्वासन।

VIKASH SONI

राईस मिलरों को मंत्री श्री अकबर ने समस्याएं सुलझाने का दिया आश्वासन

कबीरधाम जिले के राईस मिलरों का प्रतिनिधिमण्डल मिला मंत्री से

कवर्धा, 22 अक्टूबर 2021। कबीरधाम जिले के जिला राईस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा सदस्यों के द्वारा कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर से भेंट करके अपनी समस्याओं से अवगत कराया। राईस मिलर्स के पदाधिकारियों ने मंत्री श्री अकबर को प्रमुख समस्याएं बताई जिसमें समर्थन मूल्य के धान से निर्मित चावल एफ.सी.आई. के द्वारा बार-बार रिजेक्ट करना और कवर्धा से दूर-दूर के गोदामों में चावल जमा करने के लिये बाध्य करना, नई नीति के अनुसार चावल का केमिकल टेस्ट कराया जाना, विपणन संघ से मिलिंग की राशि का लम्बी अवधि से भुगतान नहीं होना आदि शामिल है।
राईस मिलर्स की समस्याओं का समाधान करने के लिये मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के द्वारा विशेष सचिव, खाद्य तथा प्रबंध संचालक मार्कफेड से दूरभाष पर चर्चा की गई। मिलिंग की राशि का शीघ्र भुगतान करने की सहमति दी गई तथा एफ.सी.आई. के बजाए नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा कराने के लिये अनुमति हेतु मुख्यमंत्री जी से बात करने हेतु आश्वस्त किया गया। जिला राईस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारी चर्चा एवं आश्वासन से पूरी तरह से संतुष्ट हुए और मंत्री श्री अकबर का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कबीरधाम जिले के राईसमिल एसोशिएसन के अध्यक्ष श्री आदील गांधी, श्री मुन्ना लाल अग्रवाल, श्री अनिल कुमार अग्रवाल, श्री रेखराज मुंदडा, श्री सत्येंद्र चंद्रवंशी (इंदौरी), श्री अनिल चंद्रवंशी, श्री प्रशांत जैन, श्री अशोक अग्रवाल, श्री सिद्धार्थ जैन, श्री अनिल अग्रवाल, श्री लवलेश, श्री राजेश केसरवानी, श्री नितीन जायसवाल, श्री अनिल चंद्रवंशी, श्री धुन्ना चंद्रवंशी, श्री प्रदीप चंद्रवंशी, श्री मिलन चंद्रवंशी, श्री संजू चंद्रवंशी, श्री संतोष चंद्रवंशी, श्री मनीष कानुनगा, श्री योगेश जैन, श्री राकेश जैन, श्री नवीन जैन, श्री सन्नी जैन, श्री धरम साहू, श्री वीरेन्द्र चंद्रवंशी, श्री आनंद चंद्रवंशी, श्री दौलत जायसवाल, श्री मोहन देवांगन, श्री राजू चंद्रवंशी, श्री नारायण चंद्रवंशी, श्री हरीश जैन, श्री विजय जैन, श्री पंकज अग्रवाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कवर्धा:हितग्राहियों के सुविधा के लिए विशेष मेगा कैम्प 24 अक्टूबर को होगा आयोजित।

हितग्राहियों के सुविधा के लिए विशेष मेगा कैम्प 24 अक्टूबर को होगा आयोजित। कैम्प के संबंध में सभी विभाग प्रमुखों का बैठक हुई कवर्धा, 22 अक्टूबर 2021। आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत कबीरधाम जिले में आगामी 24 अक्टूबर को मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन किया जाएगा। मेगा […]

You May Like

You cannot copy content of this page