मिनी माता की पुण्यतिथि को श्रद्धांजलि सभा के रूप में आज कुंडा में मनाया गया


कुंडा छत्तीसगढ़ के प्रथम सांसद एवं छत्तीसगढ़ के ममतामयी माता मिनिमाता का पुण्यतिथि मनाया गया एवं मिनिमाता माँ को नमन किए एवं श्रद्धाजंली अर्पित कर प्रसाद वितरण किए ।मिनिमाता जी के पुण्यतिथि के मुख्यआयोजक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुंडाके अध्यक्ष उत्तर दिवाकर ।
इस अवसर पर स्थानीय युवा कांग्रेस नेता इंजीनियर योगेश्वर चन्द्राकर उपस्थित थे और योगेश्वर चन्द्राकर के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा की माँ मिनिमाता के द्वारा अपने पूरे जीवन समाज सेवा में समर्पित कर दिए मिनिमाता जी के द्वारा अपने जीवन में छुआछूत , ग़रीबी , अशिक्षा एवं पिछड़नेपन के लिए जैसे सामाजिक बुराइयों के ख़िलाफ़ निरंतर लड़ाई लड़ी गयी यही नही माँ मिनिमाता के द्वारा नारी उत्थान , मज़दूरों के ऊथान के लिए , बाल विवाह जैसे कुरतियों के ख़िलाफ़ सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ी ।इस बीच कांग्रेसी कार्यकर्ता सुरेश चौहान , रोमी खनुजा,सनत चन्द्राकर , मनोज भास्कर , भागवत चन्द्राकर , विरेंद्र भास्कर ,सूरज यादव , दिनेश पांडेएवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।