ChhattisgarhRajnandgaonखास-खबर

अनुसूचित जाति ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में मनाया गया मिनी माता की जयंती

गंडई पंडरिया छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद ममतामई मां मिनीमाता जी की जयंती नगर पंचायत गंडई के स्थानीय विश्राम गृह में कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति विभाग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ नारायण चतुर्वेदी जी के नेतृत्व में मनाया गया सतनामी समाज के मुख्या व राजमहंत व जिला ग्रामीण कांग्रेस के उपाध्यक्ष महेश दास रात्रे ने बताया कि मिनी माता का नाम मिनाक्षी देवी था बाद में मिनी माता हुआ मिनी माता के जन्म 1913 में में असम के नगांव जिले में हुआ था उनकी माता का नाम देवमति थी और और उनके पिता का नाम महंत बुढारी दास था

नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ नारायण चतुर्वेदी ने बताया कि मिनीमाता बहुत संघर्ष किए हैं उन्होंने जब सांसद रहा तब छुआछूत निवारण कानून पास कराया था हसदो महानदी परियोजना पास करवाया था, भिलाई इस्पात संयंत्र ,छत्तीसगढ़ मजदूर संघ की स्थापना ,दहेज निवारण कानून, छत्तीसगढ़ कल्याण समिति गठन, छत्तीसगढ़ कल्याण महाविद्यालय भिलाई की स्थापना करवाई थी यही कारण है कि भिलाई स्टील प्लांट में स्थानीय लोगों को ज्यादातर नौकरी मिले थे

कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला सचिव / सोशलमीडिया प्रभारी दिलीप ओगरे ने बताया कि ममतामयी मा मिनीमाता सन 1952 में सांसद बनी बागोबांध मिनी माता के कारण ही संभव हो पाया मिनीमाता के पति गुरु गोसाई अगम दास सांसद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे 1952 में उपचुनाव में मिनीमाता सांसद बनी 1957 में दूसरी बार सांसद बनी 1962 में लोकसभा में तीसरी बार सांसद बनी 1967 में लोकसभा में चौथी बार सांसद बनी सन् 1971 में पाचवी बार सांसद बनी

जयंती के इस कार्यक्रम में राज महंत महेश दास रात्रे जी उपाध्यक्ष जिला ग्रामीण कांग्रेस राजनांदगांव ,अनुसूचित जाति विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ नारायण चतुर्वेदी जी, किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रणजीत सिंह चंदेल जी, पूर्व जनपद सदस्य शत्रुघ्न चंदेल जी, खैरागढ़ विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मोहसिन खान , पार्षद चेतन देवांगन ,लियाकत अली खान,दिलीप ओगरे, सूरज नामदेव , सरपंच जस्सी महिलांगे,आमित टंडन,दिनेश रजक ताराचंद बंजारे ,मनहरण जंघेल,बल्ला जंघेल,दशरथ गायकवाड़ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page