Sports
माइकल वॉन ने निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लगाई इंग्लैंड के बल्लेबाजों को लताड़

माइक वॉन ने ट्वीट करते हुए कहा “इंग्लैंड की बल्लेबाजी पिछले कुछ टेस्ट की तुलना में काफी खराब रही है … इस पिच पर पहली पारी में बड़ा स्एकोर खड़ा किया जा सकता था … यहां कोई स्पिन नहीं है … गेंद बल्ले पर आ रही है … अभी तक बहुत खराब बल्लेबाजी।”