Sports
MI vs DC Final : केएल राहुल से ऑरेंज कैप छीनने का शिखर धवन के पास आखिरी मौका, बनाने होंगे मात्र इतने रन

इस सीजन दो शतक और 4 अर्धशतकों के साथ धवन ने 603 रन बना लिए हैं। अगर वह आज मुंबई इंडिंस के खिलाफ 68 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो केएल राहुल से आगे निकल जाएंगे।