शासकीय पुर्व माध्यमिक शाला जिन्दा विकास खण्ड कवर्धा में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

शासकीय पुर्व माध्यमिक शाला जिन्दा विकास खण्ड कवर्धा में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

कवर्धा -विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्कूल परिसर में पौधरोपण किया गया। एवं पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया व लोगो को जागरूक भी किया।
शासकीय प्राथमिक शाला जिन्दा शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष कपिल श्रीवास ने बताया कि लगातार प्रदुषण बढ रहा है धरा सुरक्षित रखने को पर्यावरण का भरा-भरा बेहद आवश्यक है। जीवन में आएगी खुशहाली,जब आपके आस पास होगी हरीयाली।शासकीय पुर्व माध्यमिक शाला प्रधान अध्यापक श्री के एल साहू ने कहा कि हर व्यक्ति प्रण ले कि वह अपने आस पास छाया ,फलदार पौधे अवश्य लगाएं जिससे वातावरण शुद्ध एवं धरा सुरक्षित रह सके।आज तापमान बढ़ने के कारण पर्यावरण को खतरा हो रहा है ।
इससे प्रकृतिक आपदा आ रहा है इसलिए अपने जीवन में हर एक को पौधा रोपण करना अतिआवश्यक है। विश्व पर्यावरण पौधा रोपण कार्यक्रम में विशेष शासकीय पुर्व माध्यमिक शाला जिन्दा शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री राजा राम यादव, बालकिशन कौशिक,श्री घसिया कौशिक,द्ववारीका चन्द्रवंशी,लेखू कौशिक, नेतराम चन्द्रवंशी के उपस्थित में संपन्न हुआ।