विश्व जनसंख्या दिवस पर स्कूली बच्चों ने दिया संदेश

विश्व जनसंख्या दिवस पर स्कूली बच्चों ने दिया संदेश
पण्डरिया-बिरकोना संकुल अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने जनसंख्या नियंत्रण का संदेश दिया। इस वर्ष 11जुलाई2023 विश्व जनसंख्या दिवस की थीम “एक ऐसी दुनिया की कल्पना करें जहां हममें से 8 अरब लोगों का भविष्य आशाओं और संभावनाओं से भरपूर हो” इस अवसर पर प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे, शिक्षक सत्येंद्र चांदसे, श्रीमती लता चांदसे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिक जनसंख्या विभिन्न समस्याओं को जन्म देती है। जनसंख्या को नियंत्रित करने हेतु इस दुनिया को बचाने के लिए हाथ मिलाएं। हमारे देश में जनसंख्या वृद्धि का मुख्य कारण शिक्षा का अभाव और जागरूकता की कमी है। 11जुलाई 1989 को यूनाईटेड नेशन ने एक सभा आयोजित कर विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का फैसला लिया था।उस समय दुनिया का पापुलेशन 5अरब से पार पहुंच चुका था।