ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला), ड्रेसर ग्रेड-01 एवं ड्रेसर ग्रेड-02 पदों की मेरिट सूची जारी

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला), ड्रेसर ग्रेड-01 एवं ड्रेसर ग्रेड-02 पदों की मेरिट सूची जारी
कवर्धा, 01 अगस्त 2024। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला), ड्रेसर ग्रेड-01 एवं ड्रेसर ग्रेड-02 के पदों की मेरिट सूची तथा संवर्ग वार सूची जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राज ने बताया कि ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला), ड्रेसर ग्रेड-01 एवं ड्रेसर ग्रेड-02 के लिए 01 सितबंर 2023 से 08 सितबंर 2023 तक विभागीय ईमेल आई-डी बउीव12ांइपतकींउ/हउंपसण्बवउ के माध्यम से दावा आपत्ति मगाया गया था। इस अवधि में प्राप्त दावा आपत्ति का चयन समिति द्वारा परीक्षण उपरांत दावा आपत्ति का निराकरण कर निराकरण सूची जारी किया गया था।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला), ड्रेसर ग्रेड-01 एवं ड्रेसर ग्रेड-02 पदों की मेरिट सूची तथा संवर्गवार सूची जारी किया गया है। उक्त संवर्गवार सूची के आधार पर 1 अनुपात 10 में अभ्यार्थियों का सूची जारी किया गया है। दस्तावेज सत्यापन के लिए जानकारी जिनकी सूचना पृथक से जारी किया जाएगा। सूची जिले के वेबसाईट ीजजचरूध्धूंंतकींण्हवअण्पद एवं विभागीय वेबसाईट ूूण्बहीमंसजीण्दपबण्पद उपलब्ध है।