लोरमी-ध्वनि विस्तार यंत्रों पर नियंत्रण हेतु सौपा गया ज्ञापन

लोरमी-ध्वनि विस्तार यंत्रों पर नियंत्रण हेतु सौपा गया ज्ञापन

करणी सेना लोरमी के द्वारा बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए थाना लोरमी एवं अनुभागीय अधिकारी राजस्व लोरमी को ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर नियंत्रण के लिए ज्ञापन दिया गया जिसमें अनुरोध किया गया कि आगामी महीने से 10वीं 12वीं के बच्चों का परीक्षा होना है और शादी का सीजन फरवरी-मार्च में सबसे ज्यादा दिख रहा है।शादी में बड़े-बड़े धुमाल डीजे रात्रि बारह-एक तक बजाया जाता है जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होता है.
और कई हृदय रोगी बुजुर्ग को ध्वनियों से हृदयघात होने का संभावना बना रहता है साथ ही नशीले पदार्थों के सेवन से ग्रामीण क्षेत्रों में अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है इन्हीं सभी विषयों को लेकर आज करणी सेना लोरमी एवं सरपंच संघ के द्वारा सामूहिक ज्ञापन थाना और अनुभागीय अधिकारी राजस्व लोरमी को सौपा गया जिसमें ध्वनि विस्तार यंत्रों को रात्रि 10 बजे तक बजाए जाने हेतु आदेश पारित करने के लिए ज्ञापन सौपा गया। मुख्य रूप से अध्यक्ष करणी सेना वीरू सिंह राजपूत अध्यक्ष सरपंच संघ लोरमी रामनिवास राठौर फौजी भाई,जनपद सदस्य होरी सिंह,चन्द्रशेखर सिंह,उमाशंकर सिंह,भूपेंद्र सिंह फौजी,भूपेंद्र सिंह शिक्षक, महावीर सिंह,महेश सिंह,मनोज प्रताप सिंह,ओंकार सिंह,मेलू प्रताप सिंह,विमल सिंह,कुलदीप सिंह,गेंदराम सिंह,श्यामचन्द सिंह, दुर्गेश सिंह,राकेश सिंह उपस्थित रहे।