पंडरिया: किसानों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में 5 सूत्री मांगों को लेकर महाप्रबंधक सौंपा ज्ञापन

पंडरिया: किसानों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में 5 सूत्री मांगों को लेकर महाप्रबंधक सौंपा ज्ञापन

AP न्यूज: आज किसानों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में 5 सूत्री मांगों पर ज्ञापन GM को सौंपा गया। रामेश्वर साहू ,वीरेंद्र सिंह राज ने बताया कि 6 दिसंबर से जो किसान गन्ना बेचे है उनका अभी तक का पैसा नई मिला है जिसे तुरंत तुरंत भुगतान किया जावे। 50 किलो शक्कर जो हर वर्ष मिलता था वह भी 3 वर्षों से नहीं मिल रहा है उसे भी तुरंत तुरंत भुगतान किया जावे, पर्ची में भी हेरफेर किया जा रहा है जिसे चलते उनकी जांच होनी चाहिए, संचालन हेतु टेक्नीशियन के लिए केश टेक कंपनी को ठेका दिया गया है जिसमें 145 कर्मचारी का भुगतान किया जाता है आगे से भी कम कर्मचारी कार्य करते हैं और पूर्ण भुगतान किया जाता है इसकी जांच हो हैं और यहां भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ,जिसकी जांच उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए देने वाले में किसान. रामेश्वर साहू होली राम साहू नर्मदा झाड़ू राम साहू हीरालाल, जगाती राम पटेल हरी राम पटेल, जीतेन्द्र निर्मलकर ,परमेश्वर साहू शिवकुमार साहू दुर्गा प्रसाद साहू मिथुन मानिकपुरी रोहित चंद्रवंशी शंकर साहू प्रेम साहू भुनेश्वर साहू मनमोहन साहू अजय यादव पितांबर साहू गजपति साहू सीताराम धुर्वे ,उपस्थित थे।