संकीर्ण मार्ग में नाली की सफाई हेतु युवा कांग्रेस द्वारा दिया गया ज्ञापन :रविमानिकपुरी

संकीर्ण मार्ग में नाली की सफाई हेतु युवा कांग्रेस द्वारा दिया गया ज्ञापन :रविमानिकपुरी

पंडरिया नगर के सम्पूर्ण संकीर्ण मार्ग में दो दिन से हुए बारिश के कारण मार्ग में बारिश का पानी भरा हुआ है, आम लोगो की आवागमन में परेशानियों को देखते हुए आज दिनाँक 11/06/21 को युवा कांग्रेस पंडरिया के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी पंडरिया को ज्ञापन दिया गया। एनएसयूआई छात्र नेता रवि मानिकपुरी ने कहा की मानसुन के जल्द आ जाने से संकीर्ण मार्ग की नालियोँ में वर्षा की पानी कूड़ा करकट के कारण जाम हो जाता है और मार्ग में बहता है आम लोगो की सुविधा की दृष्टि को देखते हुए नगर में सम्पूर्ण नालियों की सफाई तीव्रगति से करने की आवश्यक्ता है जिससे नगरवासियों को राहत मिल सके और नगर स्वच्छ रहे।
पंडरिया युवा नेता प्रदीप (सोनू) यादव ने नगरवासियों को राहत देने हेतु नालियों की जल्द सफाई कराने का अपील किया ।
इस समाजिक मुद्दा को देखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने तुरंत ही इस मुद्दा को संज्ञान में लिया और दो दिवस का समय मांगते हुए नगर के सम्पूर्ण संकीर्ण मार्ग की नालियों की सफाई प्रारम्भ कराने की बात कही, इस सामाजिक मुद्दा को तुरंत संज्ञान में लेने से
युवा नेता देव शुक्ला ने आभार व्यक्त किया, ज्ञापन देते समय पवन मोहले NSUI जिला सचिव, आशु साहू उपस्थित रहे।