लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना के भारतीय मजदूर संघ के द्वारा कारखाना प्रबंधक से अपनी मांगों को लेकर दिया गया ज्ञापन

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना के भारतीय मजदूर संघ के द्वारा कारखाना प्रबंधक से अपनी मांगों को लेकर दिया गया ज्ञापन
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पंडरिया के विगत वर्षों से कार्यरत ठेका श्रमिकों के हित में भारतीय मजदूर संघ के द्वारा कारखाना प्रबंधक से अपने 9 सूत्री मांगों को रखा।
1. वर्तमान महंगाई को देखते हुए सभी ठेका श्रमिकों का कार्यानुभव व योग्यतानुसार वेतन वृद्धि किया जावे।
2. ठेका श्रमिकों को सप्ताहिक अवकाश में किए गए कार्य का डबल अतिरिक्त वेतन दिया जाए।
3. शक्कर उत्पादन की रिकवरी बढ़ने के उपरांत सभी श्रमिकों को 1 माह के वेतन के रूप में बोनस दिया जाए।
4. चीफ केन मैनेजर मेघराज सिंह को कार्य से हटाया जाएगा।
5. पेराई सत्र 2020-21 माह जनवरी 2021 में सप्ताहिक अवकाश ( rest day) में किए गए कार्य का वेतन दिया जाए।
6. वर्तमान महंगाई को देखते हुए क्षेत्र सहायकों का पेट्रोलिंग राशि ₹. 3000 प्रतिमाह दिया जाए या कारखाना से सीधा पेट्रोल दिया।
7.ठेका श्रमिकों का कार्य के दौरान यदि दुर्घटना हो जाए तो उसका उपचार का पूरा खर्चा व उन्हें सहयोग राशि प्रदान किया जाए, दुर्घटना चोट लगने पर यह देखा गया है कि मेनेजमेंट द्वारा श्रमिकों को अपने ठेकेदारों के पास बोल दीया जाता है और हर साल बीमा के रूप में ठेकेदारों के द्वारा राशि कटौती किया जाता है बीमा का किसी भी प्रकार का लाभ नहीं होता।
8. ठेका श्रमिकों को भी संविदा कर्मचारियों के साथ समय पर पेमेंट दिया जाए।
9. श्रमिकों ठेकेदारों के खाता में पेमेंट जाने के बाद भी कुछ ठेकेदार समय पर पेमेंट भुगतान नहीं करते हैं समय पर पेमेंट भुगतान करने के लिए प्रबंधन द्वारा श्रमिक ठेकेदारों को आदेशित करें।
भारतीय मजदूर संघ ने आग्रह किया कि उपरोक्त विषय की प्राथमिकता से लेते हुए 1 सप्ताह के भीतर श्रमिक हित में समस्त मांगों को पूरा करने की कृपा करें, यदि मांग पूरा नहीं होने की स्थिति में संघ के बैनर तले समस्त श्रमिकों के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा हानि की स्थिति में संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
पंडरिया प्रतिनिधि टीकम निर्मलकर की रिपोर्ट