ChhattisgarhKabirdham

महिला उत्थान मंडल एवं श्री योग वेदांत सेवा समिति के सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को तुलसी पौधा किया भेंट

25 दिसंबर तुलसी पूजन दिवस एक विश्वव्यापी अभियान को लेकर कैबिनेट मंत्री सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को तुलसी पौधा भेंट

कवर्धा।महिला उत्थान मंडल एवं श्री योग वेदांत सेवा समिति के सदस्यों द्वारा वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर(कैबिनेट मंत्री) सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी जिसमें मुख्यता: एडिशनल एस॰पी॰ श्रीमती मनीषा रावटे, एडिशनल कलेक्टर दीप्ती गौते, डी॰एस॰पी॰ यातायात संजय ध्रुवे, जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र गुप्ता, थाना प्रभारी कवर्धा टीआई मोतीलाल पटेल, डी॰पी॰सी॰ विनोद श्रीवास्तव, लोहारा तसीलदार उपेंद्र किंडो को “तुलसी पौधा” भेंट किया गया।

जिले के 200 से अधिक स्थानों में संपन्न हुआ तुलसी पूजन

आपको बता दें कि योग वेदांत सेवा समिति एवं युवा सेवा संघ के सदस्यों द्वारा कबीरधाम जिले के सैकड़ों गांव में अब तक 200 स्थानों में तुलसी पूजन का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा।

हजारों की संख्या में निःशुल्क तुलसी पौधा का वितरण

समिति के सदस्यों द्वारा वृंदा अभियान के तहत प्रत्येक घर में तुलसी पौधा लगाने के लिए प्रेरित करने के अलावा आज कवर्धा जिले के हृदय स्थल कहे जाने वाले सिग्नल चौक में हजारों की संख्या में तुलसी पौधे का निःशुल्क वितरण किया गया।

जिले में दर्जनों गांवों में जन जागरूकता रैली का आयोजन

समिति के सदस्यों द्वारा जिलों के दर्जनों गांवों में सु-प्रचार प्रभात फेरी के द्वारा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिस में मुख्यता मोहगांव उमराव नगर मोहतरा खुर्द बिशाटोला सिंघनगढ़ पौड़ी कारेसरा रेवेली इत्यादि

आपको बता दे कि वर्ष 2014 से देश में सुख, सौहार्द, स्वास्थ्य व् शांति से जन मानस का जीवन मंगलमय हो इस लोकहितकारी उद्देश्य से हिदू संत आसारामजी बापू ने 25 दिसम्बर से 1 जनवरी तक (7 दिवसीय) “विश्वगुरु भारत कार्यक्रम” का आयोजन चालू करवाया है। उसमें तुलसी पूजन, गौ-गीता-गंगा जागृति यात्रा, राष्ट्र जागृति संकीर्तन यात्रा, व्यसनमुक्ति अभियान, आदि कार्यक्रमों का आयोजन उनके करोड़ों अनुयायियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में किया जाता है। तुलसी माता के पूजन से मनोबल, चारित्र्यबल व् आरोग्य बल बढ़ता है, मानसिक अवसाद व आत्महत्या आदि से रक्षा होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page