मेगा स्वच्छता अभियान (global action month) स्वास्थ्य पर्यावरण का अधिकार को लेकर आज दिनांक 28/11/2021 दिन रविवार को सुबह 11:00 am से दोपहर 2:00 pm बजे तक पूरे भारत देश के 15 राज्यो मे युथ फ़ॉर इकोलॉजिकल सुस्टेंबिलिटी ( नेशनल युथ नेटवर्क टीम) के द्वारा चलाया


28 नवम्बर 2021 मेगा स्वच्छता अभियान (global action month) स्वास्थ्य पर्यावरण का अधिकार को लेकर आज दिनांक 28/11/2021 दिन रविवार को सुबह 11:00 am से दोपहर 2:00 pm बजे तक पूरे भारत देश के 15 राज्यो मे युथ फ़ॉर इकोलॉजिकल सुस्टेंबिलिटी ( नेशनल युथ नेटवर्क टीम) के द्वारा चलाया जा रहा है

जिसमे छत्तीसगढ़ युथ नेटवर्क द्वारा निम्न जगहों :- स्थान – शास. प्रथा. शाला सलगी, ग्राम – सलगी और स्थान – बालक छात्रवास – बालिका छात्रावास (मैदान) ग्राम – दलदली, ब्लॉक- बोड़ला, जिला – कबीरधाम, राज्य – छत्तीसगढ़ में मेगा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें विद्यार्थी, शिक्षक, SYM के सदस्य, DYN के युवा सदस्य, बाल अधिकार संगठन कवर्धा के सदस्य और गाँव के नागरिकों सहित 150 लोगो ने भाग लिया तथा स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में अपनाने के लिए आगे आये और सभी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमे लड़की – 65, लड़के – 85, और आज के मेगा स्वच्छता अभियान के दौरान लगभग 20 kg पॉलीथिन, झिल्ली, प्लास्टिक इकठ्ठा किये ।


शिवभजन वर्मा (नेशनल युथ नेटवर्क कोर मेम्बर छत्तीसगढ़ ), किशन साहू ( शिखर युवा मंच बिलासपुर), माधवेश ( छत्तीसगढ़ युथ नेटवर्क मेम्बर), परमू(SYM), सुलोचना(SYM), चेचाम सर अधीक्षक (बालक छात्रवास दलदली), धनवती मैडम अधिकक्षिका (बालिका छात्रावास दलदली)
