एग्रीस्टेक परियोजना अंतर्गत किसानों के शत-प्रतिशत पंजीयन हेतु विशेष शिविरों के आयोजन संबंधी बैठक संपन्न


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
दिनांक – 13.06.2025
स्थान – जनपद पंचायत सभाकक्ष, छुईखदान
जिला – खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (छ.ग.)
आनुभाग गंडई-छुईखदान अंतर्गत एग्रीस्टेक परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दिनांक 13 जून 2025 को दोपहर 12:00 बजे जनपद पंचायत सभाकक्ष छुईखदान में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एग्रीस्टेक पोर्टल/ऐप के माध्यम से किसानों का 09 जून 2025 से 09 जुलाई 2025 तक पंजीयन सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
परियोजना के अंतर्गत धान उपार्जन केन्द्रों में विक्रय करने वाले किसानों एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना अनिवार्य है। पंजीयन कार्य ग्राम स्तर पर शिविरों के माध्यम से संपन्न किया जाएगा, जिसमें CSC के VLE की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।
बैठक में अनुभागीय अधिकारी राजस्व, गंडई-छुईखदान द्वारा सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे आवंटित ग्रामों के समस्त किसानों का पंजीयन सुनिश्चित करें तथा एग्रीस्टेक परियोजना की सफलता में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
बैठक में समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित रही तथा सभी को समय-सीमा में पंजीयन कार्य पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्ययोजना से अवगत कराया गया।
अनुभागीय अधिकारी (राजस्व)
गंडई-छुईखदान