

नई दिल्ली – गुजरात प्रदेश के नर्मदा जिले में तिलकवाड़ा और रामपुरा में प्रतिवर्ष चैत्र मास में होने वाले उत्तर वाहिनी परिक्रमा में व्यवस्था हेतु अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ के पदाधिकारियों ने स्थानीय विधायक और कलेक्टर से मुलाकात किया

अखिल मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ की राष्ट्रीय समन्वयक मनीषा पटेल जी, श्री दिनेश तडवी जी राष्ट्रीय सहसंयोजक सेवा विंग ने विधायक श्रीमती दर्शना बहेन देशमुख से भेंट कर उन्हें उत्तर वाहिनी परिक्रमा में व्यवस्था हेतु यथोचित सहयोग करने का आग्रह किया
विधायक श्रीमती ने अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ के पदाधिकारियों को आश्वास्त करते हुए कहा कि – उत्तर वाहिनी परिक्रमा में सभी व्यवस्थाओं पर कार्य करेंगे अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ द्वारा बताए गए समस्याओं के समाधान पर प्रशासन को निर्देशित करेंगे
दिनांक 21 मार्च से 20 अप्रैल तक चलने वाले प्रसिद्ध उत्तर वाहिनी परिक्रमा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त गुजरात राज्य के अलावा महाराष्ट्र आदि राज्यों से आते हैं एकदिवसीय परिक्रमा में मार्ग, शौचालय, नाव आदि व्यवस्था हेतु अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ के पदाधिकारियों ने नर्मदा जिले के कलेक्टर सुश्री श्र्वेता तेवटिया जी से मुलाकात कर उन्हें उत्तर वाहिनी परिक्रमा से संबंधित समस्याओं, व्यवस्था से अवगत कराया कलेक्टर ने अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ के पदाधिकारियों से कहा कि आपके द्वारा अवगत कराये ग्रे सभी बिंदुओं पर सकारात्मक रुप से प्रसासन प्रयास करेगा