कैबिनेट मंत्री अकबर एवं पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर से भेंट मुलाकात कर अपनी समस्या बताया यहा की …ग्रामीणों ने

कैबिनेट मंत्री अकबर एवं पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर से भेंट मुलाकात कर अपनी समस्या बताया यहा की …ग्रामीणों ने
AP न्यूज़ पंडरिया : विश्वास के साथ ग्रामीणों ने मंत्री के सामने लगाई गुहार, किसी ने हैण्डपंप तो किसी ने पुल, पुलिया, सड़क और ट्रासंफार्मर सामुदायिक भवन की मांग रखी । ऐसी छोटी-छोटी समस्या, मांग और शिकायत को लेकर प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री तथा कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर पंडरिया विधायक ममता चंद्रकार के सामने उनके क्षेत्र की जनता द्वारा ग्राम रौहा देवपुरा के लोगो ने भेंट-मुलाकाम किया गया। ग्राम पंचायत रौहा देवपूरा के उपसरपंच सरताज खान युवा नेता समीर मोहम्मद तथा पंच प्रतिनिधि विक्रम यादव फूल सिंह निषाद ने रायपुर पहुंच कर क्षेत्रीय विधायक ममता चंद्राकर तथा कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर को अपने गांव की समस्याओं से अवगत कराया तथा रोड एवं पुलिया को जल्द से जल्द पूरा कराने की अपील की।