पंडरिया कुकदूर:टीकाकरण जागरूकता हेतु कुकदुर भाजपा मंडल का बैठक।

पंडरिया कुकदूर:टीकाकरण जागरूकता हेतु कुकदुर भाजपा मंडल का बैठक।

आज दिनांक 11/06/2021 को मण्डल -कुकदुर में बैठक आहुत की गई जिसमें जिला भाजपा मंत्री सुरेश दुबे के मुख्य आतिथ्य में कोविड- 19 के रोकथाम हेतु टीकाकरण में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की भूमिका के साथ विपक्षियों द्वारा आम जन में फैलाए गए टीके की भ्रांतियों को लेकर लोगों में जागरुकता लाने की अपील की गई।
इसके अलावा बैठक में कांग्रेस की ढाई साल पूर्ण होने के बावजूद जनता से किए वायदे पूरा कर पाने में नाकामयाब रही है इन सब से सावधान करने की भी बात रखी गई ।
अंत में इन सभी बातों को अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ -साथ आम जन तक पहुंचाने के लिए पांच शक्ति केंद्रों में बैठक करने की निर्देश मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से सुरेश दुबे के साथ मंडल के अध्यक्ष रति राम मंडल के महामंत्री बसंत वाटिया एवं संतोष श्रीवास मंडल के उपाध्यक्ष दीपक सलूजा मोहित मरावी मंडल के वरिष्ठ सदस्य एवं जिला कार्यकारिणी कृष्णा कुम्भकार ,पंचराम धुर्वे ,श्रीमती दीपा धुर्वे पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष, रामप्रसाद बघेल जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंत्री कृष्णा देवांगन ,दिलीप शर्मा दशरथ कुम्भकार,पंचराम पड़वार सहित अनेक कार्यकर्ता गण बैठक में उपस्थित रहे।
