केसीजी कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के नेतृत्व में संकुल समन्वयकों का बैठक सम्पन्न



लालजी द्विवेदी जिला शिक्षा अधिकारी केसीजी के कुशल नेतृत्व में खैरागढ़ एवं छुईखदान के समस्त संकुल समन्वयकों का बैठक आहूत हुआ।
बैठक में डॉ रश्मि खरे सहायक संचालक जिला केसीजी, श्री रमेन्द्र कुमार डड़सेना विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान, नीलम राजपूत विकासखंड शिक्षा अधिकारी खैरागढ़, सुजीत चौहान विकासखंड स्रोत समन्वयक खैरागढ़, आत्माराम साहू एपीसी खैरागढ़ उपस्थित रहे।
बैठक में लालजी द्विवेदी जिला शिक्षा अधिकारी जिला केसीजी ने सभी संकुल समन्वयकों स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी शाला जर्जर भवन में संचालित नही किया जाए। यदि शाला भवन जर्जर है तो ग्राम में निर्मित शासकीय भवन,आंगनबाड़ी, पंचायत भवन में शाला संचालन किया जाए। जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने सभी संकुल समन्वयकों से शिक्षक विहीन एवं एक शिक्षकीय शालाओ में शिक्षक व्यवस्था जल्द पूरा किया जाएगा। बहुत जल्द रिक्त प्राथमिक शालाओ में प्रधानपाठक की पदोन्नति किया जाएगा ।
डॉ रश्मि खरे जिला परियोजना समन्वयक ने उल्ल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के बताए। जिला कलेक्टर महोदय जिला साक्षरता का पदेन अध्यक्ष है। कलेक्टर महोदय के मार्ग दर्शन में हम सभी को उल्ल्लास नवभारत कार्यक्रम को सफल बनाना है। माह सितम्बर 2024 में असाक्षरों को परीक्षा महाअभियान में बैठाने के पूर्व असाक्षरों एवं स्वयमसेवी शिक्षकों का सर्वे कार्य पूर्ण कर ऑनलाइन पोर्टल में एंट्री करना है। डॉ खरे ने उल्ल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिला स्तर,ब्लाक स्तर,संकुल स्तर एवं ग्राम नगरीय वार्ड स्तर पर नोडल बनाये जाएंगे। शाला स्तर पर ग्राम एवं पंचायत प्रभारी नियुक्त किया जाएगा। साथ ही सभी प्राथमिक शाला उल्ल्लास केंद्र होंगे।
रमेन्द्र कुमार डड़सेना विकास खंड छुईखदान एवं नीलम राजपूत विकासखंड खैरागढ़ द्वारा बताया गया कि जर्जर भवनों में,झोपड़ी में शाला न लगाया जाए। गांव में निर्मित शासकीय भवन,या आंगनबाड़ी शाला संचालित किया जाए।
आत्माराम साहू एपीसी खैरागढ़ द्वारा एफ एल एन का शालाओ में सफल क्रियान्वयन के साथ निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हो।
बैठक की जानकारी जी आर टंडन संकुल समन्वयक घिरघोली द्वारा दिया गया।