कुंडा: छत्तीसगढ़ धोबी समाज की महापंचायत रजक बोर्ड में चयन को लेकर कुंडा में बैठक संपन्न

कुंडा : छत्तीसगढ़ धोबी समाज की महापंचायत रजक बोर्ड में चयन को लेकर कुंडा में बैठक संपन्न

कुंडा: धोबी समाज की महापंचायत रजक बोर्ड गठन को लेकर बैठक संपन्न जिसमें मुख्य अतिथि रहे छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी अध्यक्षता किए प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर विशेष अतिथि के रूप में रहे भाग बली निर्मलकर बिलासपुर जिला अध्यक्ष कवर्धा जिला अध्यक्ष तीरथ राम निर्मलकर विमलेश निर्मलकर वरिष्ठ समाज सेवक बलदाऊ रजक प्रदेश महासचिव श्रीमती मधु निर्मलकर श्रीमती शांति बाई रजक धोबी समाज बिलासपुर जिला अध्यक्ष पवन निर्मलकर मुख्य संगठन रायपुर के अध्यक्ष वरुण निर्मलकर प्रादेशिक प्रवक्ता अमन निर्मलकर बलदेव निर्मलकर बिलासपुर युवा जिला अध्यक्ष प्रभात आसमान निर्मलकर युवा संगठन मंत्री रामेश्वर निर्मलकर

छत्तीसगढ़ सरकार ने धोबी समाज के कल्याण के लिए रजक बोर्ड का गठन किया है जिसमें अध्यक्ष तथा 4 सदस्य का चयन किया जाना है जिसके बाद से पद पाने वालों की होड़ मच गई है ऐसे मे लोग दौड़ में शामिल हो गए जिन लोगों ने समाज के लिए कुछ भी नहीं किया और चुपचाप मुख्यमंत्री निवास में आवेदन सौंपकर चले आए रजक समाज चाहती है सभी सक्रिय लोगों को प्रतिनिधित्व मिले जिसकी रायशुमारी करने के लिए समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर रायपुर युवा प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी बरेट कोरबा युवा प्रदेश महामंत्री जिला संगठन प्रभारी रामेश्वर सिहानी बिलासपुर जिला अध्यक्ष भाग बली निर्मलकर कुंडा पहुंचे हुए थे इस महत्वपूर्ण महापंचायत में राज्य सरकार की ओर से पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था महापंचायत मे सक्रिय पदाधिकारियों तथा समाज वरिष्ठ एवं जनप्रतिनिधि एवं समाज प्रमुखों का मुकुट पहनाकर श्रीफल देकर एवं गमछा देकर सम्मान किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी ने बताया कि छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार जो है रजक बोर्ड का गठन करने का निर्णय लिया है इसीलिए रजक समाज का बैठक के रूप में महापंचायत किया गया है और इस बैठक के समाज के प्रमुखों से चर्चा करने महापंचायत में आया हूं उसके बाद मैं खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर बात रखूंगा बोले हैं इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे सूरज निर्मलकर ने भी समाज को एक संगठन बनाकर मजबूत रहने के लिए समाज के लोगों को कहा जिससे हमारे समाज को आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा प्रत्याशी एवं जिला पंचायत के लिए प्रत्याशी बनाया जा सकता है बिलासपुर जिला अध्यक्ष भाग बली निर्मलकर ने धोबी समाज को एक होकर आगे आना पड़ेगा तभी हमारा समाज आगे बढ़ सकता है वरिष्ठ समाजसेवी बलदाऊ रजक ने भी संबोधित करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने हमारे समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए रजक कल्याण बोर्ड का गठन किया है जिससे हमारा समाज काफी आगे बढ़ेगा हम मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं जो हमारे समाज के बारे में सोचें हैं इस महापंचायत में हिमलेश निर्मलकर युवा जोड़ो अभियान प्रभारी विनोद रजक सुरेश रजक प्रदीप रजक नरेश निर्मलकर रोहित निर्मलकर रामेश्वर निर्मलकर प्रभात निर्मलकर जेठू राम निर्मलकर भाई राम निर्मलकर उमेश निर्मलकर राजेश्वर निर्मलकर रोहित निर्मलकर कुंज राम निर्मलकर राधे लाल निर्मलकर बलदाऊ निर्मलकर मुकेश रजक तिरिथ राम निर्मलकर बृजेश निर्मलकर नंदू राम निर्मलकर दिलीप रजक बजरंग रजक आयुष रजक नरेश निर्मलकर जिला प्रवक्ता गौतम शर्मा किसान नेता संतोष चंद्राकर महेश्वर साहू ब्लॉक कोषाध्यक्ष दिनेश कोसरिया अमन पटवा मोचन चंद्रवंशी अमित मानिकपुरी अमरलाल निर्मलकर कुमार निर्मलकर अनेक नवयुवक साथी एवं जिले के रजक समाज एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पोड़ी चौकी प्रभारी मान सिंह के द्वारा पोड़ी क्षेत्र के कोटवारों को बुला करके क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर ध्यान एवं अपने कार्य की दक्षता दिखाने की सलाह दिया।

5/9/2021,पोड़ी: पोड़ी चौकी प्रभारी मान सिंह के द्वारा पोड़ी क्षेत्र के कोटवारों को बुला करके क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर ध्यान एवं अपने कार्य की दक्षता दिखाने की सलाह दिया गया तथा सभी कोटवारों को नेम प्लेट लगाकर के सम्मान किया गया।

You May Like

You cannot copy content of this page