World
Mayanmar National Airlines: जमीन से चली गोली, आसमान में उड़ते प्लेन को चीरते हुए यात्री को जा लगी

Myanmar National Airlines का एक विमान 63 यात्रियों को लेकर लोइकाव एयरपोर्ट में उतरने वाला था। उसी वक्त किसी ने जमीन से विमान पर फायर कर दिया। विमान करीब 3500 फीट का ऊंचाई पर उड़ रहा था। गोली विमान को चीरते हुए सीधे एक यात्री के गले में जा लगी।