होम वोटर्स के लिए बीएलओ को प्रशिक्षण, मास्टर ट्रेनर्स ने दिए निर्देश


खैरागढ़, 19 मार्च 2024//

आगामी लोकसभा चुनाव में 85 साल से अधिक आयु के वृद्धजन व दिव्यांग विशेष सहित कुल तीन श्रेणियों में चिन्हित लोगों को घर बैठे मतदान की सुविधा मिलेगी। बूथ लेवल अधिकारियों को मंगलवार को इस संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया। जानकारी अनुसार जनपद पंचायत खैरागढ़ सभा कक्ष में सहायक रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू एवं नायब तहसीलदार मोहन लाल झारिया के सान्निध्य में प्रशिक्षण दिया गया। एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार 85 वर्ष से अधिक आयु, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग या कोरोना पॉजिटिव रोगी को घर बैठे मतदान की सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के लिए चिन्हित मतदाताओं की स्वीकृति के लिए 12-डी फार्म भरवाया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि इस श्रेणी में चयनित मतदाताओं को चुनाव से पहले ही घर-घर जाकर मतदान प्रक्रिया पूरी करवाई जाएगी। इसे गोपनीय व निष्पक्ष तरीके से पूरा कराने के लिए मास्टर ट्रेनर मनसूख लाल ने बीएलओ को प्रशिक्षण दिया।