Bussiness
Maruti लेकर आई फेस्टिव ऑफर, लॉन्च किए फेस्टिवल किट के साथ Alto, Celerio और WagonR के स्पेशल एडिशन

ब्रांड अल्टो पिछले 16 सालों से लगातार सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है और कंपनी अबतक 40 लाख इकाई बेच चुकी है। वैगन आर भी 20 साल से टॉप सेलिंग कार है और तब से यह देश में टॉप-10 कार मॉडल्स में शामिल है।