बोड़ला : वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत बैरख में मनाया गया शहीद दिवस,अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दी गई श्रद्धांजलि

अमर शहीदों को किया याद, सरपंच,शिक्षकों एवं ग्रामीणों द्वारा दी गई श्रद्धांजलि …

बोड़ला : वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत बैरख के प्रांगण में आज 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया गया । सर्वप्रथम माँ भारती के वीर सपूतों सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी के छायाचित्र में माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना के पश्चात, सरपंच श्याम मसराम ने कहा कि वीर सपूतों ने हमारे देश को आजादी दिलाने के लिए अंग्रेजों से लड़ते लड़ते अपने देश के लिए कुर्बान हो गए।प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने कहा कि हर साल 23 मार्च के दिन शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।दरअसल 23 मार्च 1931 के दिन भारत माँ के वीर सपूतों सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी देश के लिए बलिदान हो गए। अंग्रेजों ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई।शहीद भगत सिंह कहते थे- जिन्दगी तो सिर्फ अपने कंधों पर जी जाती है,दूसरों के कंधे पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं। वीर शहीदों को याद करते हुए अपने उद्बोधन में व्याख्याता लक्ष्मण लाल वर्मा ,प्रधान पाठक तीजराम विश्वकर्मा, परमेश्वर सोयाम ने भी अपने विचार व्यक्त किये। शहीद दिवस के अवसर पर सरपंच बैरख श्याम मसराम,प्राचार्य सोहन कुमार यादव,पूर्व सरपंच ढोलबज्जा सतनू बैगा, व्याख्याता श्री लक्ष्मण लाल वर्मा, प्रधान पाठक तीजराम विश्वकर्मा परमेश्वर सोयाम,मानू मसराम, चैन सिंह धुर्वे एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

