मरार समाज ने मां शाकंभरी जंयती को धूमधाम से मनाई


गंडई/साल्हेवारा: – मां शाकंभरी देवी की जंयती पर्व हर्षोल्लास पूर्वक ग्राम रामपुर के मरार भोयरा समाज द्वारा अपने इष्ट देवी के मंदिर बाजार चौक में पुजा अर्चना कर मनाया गया ।
सबसे पहले ग्रामीण महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर पुरे ग्राम में शोभायात्रा निकाली गई तत्पश्चात शांकाभरी मंदिर में विराजमान शांकाभरी मंदिर प्रांगण में हवन पुजन किया गया ।

शांकभरी देवी की विशेष पुजा आरती जंयती पर्व पर मरार भोयरा समाज द्वारा प्रतिवर्ष पुस मास की छेरछेरा पुर्णिमा को मनाया जाताहै जिसमें पूरे गांव के महिला पुरुष अपने इष्ट कुलदेवी की पुजा कर साग सब्जी उत्पादन की मन्नतें मांगते हैं । जिसमें समाज के प्रमुख लोग पुजा में सम्मिलित होते है ।
इस मौके पर प्रमुख रुप से शांकभरी देवी सेवा समिति के अध्यक्ष जानकार बांहे सचिव दया लाल चौधरी रामजी मातरे पारासर ठाकरे भुजल शहरे रामजी ठाकरे रामकुमार ठाकरे शोभित शहरे शरवन ठाकरे मंदिर के पुजारी बाहली राम पांचे एवं सभी समाज प्रमुख महिला पुरुष की गरिमामय उपस्थिति रही ।
इस शुभ अवसर पर अन्य समाज के प्रतिष्ठित लोगों को भी आंमत्रित किया गया था ।जिसमें ग्राम प्रमुख बुधारी यादव सरपंच महेंन्द्र यादव चन्द्रभूषण यदु भी सम्मिलित होकर मां शाकंभरी का आशीर्वाद प्राप्त किये ।
पुजा अर्चना पश्चात प्रसादी वितरण किया गया सभी ग्रामीण मां शाकंभरी जंयती पर मां का प्यार व दुलार से अविभुत रहे ।