संस्कृति महिला ग्रुप का सावन मिलन कार्यक्रम में आयोजित किये गए कई प्रतियोगिताएँ

संस्कृति महिला ग्रुप का सावन मिलन कार्यक्रम में आयोजित किये गए कई प्रतियोगिताएँ
श्रीमती अर्चना ठाकुर को बनाई गई.. संस्कृति महिला ग्रुप की अध्यक्ष
संस्कृति महिला ग्रुप के तत्वाधान में रविवार 30 जुलाई को सावन मिलन कार्यक्रम देव काँलोनी मे आयोजित किया गया । जिसमें ग्रुप के सभी सदस्यों सहित अन्य महिलाएँ भी बहुत उत्साह से सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री शिव पार्वती जी एवं श्री राधा कृष्ण के पूजा -अर्चना और आरती करके की गई । सावन मिलन कार्यक्रम में उपस्थित निर्णायक श्रीमती ममता जैन, श्रीमती नियती जायसवाल श्रीमती मंजू चंद्राकर को आयोजक समिति के सदस्यों द्वारा टीका लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया ।कार्यक्रम के दौरान सावन सुंदरी- 2023 प्रतियोगिता एवं अन्य मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किये गए ।
सावन सुंदरी प्रतियोगिता के तीन चरणों में से पहला चरण सोलह श्रृंगार, दूसरा चरण कैटवॉक और तीसरा चरण प्रश्नोत्तरी था । जिसमें श्रीमती शशि देवाँगन ने देश के प्रधानमंत्री होने पर शिक्षा ,स्वास्थ्य, रोजगार एवं देश की सुरक्षा पर ध्यान देने का त्वरित उत्तर देकर सावन सुंदरी 2023 विजेता का खिताब जीता और श्रीमती सुष्मिता श्रीवास्तव उप विजेता चूनी गई ।एवर ग्रीन के लिए श्रीमती नीतू सिंह चयनित की गई । इन्हें ताज और विजेता का पट्टा पहना कर सम्मानित करते हुए पुरस्कृत किया गया । एक्टिव हाउस वाइफ के लिए श्रीमती अर्चना ठाकुर, चिट से एक्टिविटी गेम मे श्रीमती सोनी शुक्ला ,बलून गेम मे प्रथम श्रीमती सोनम साहू एवं द्वितीय श्रीमती संतोषी धुर्वे को भी आयोजक समिति के द्वारा पुरस्कृत किया गया । सावन के झुले का सभी महिलाओं ने भरपूर आनंद उठाया और सेल्फी जोन मे फोटो खिचवाने उत्साहित रही ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रीमती शैल बिसेन ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी महिलाएं विजेता है क्योंकि सभी महिलाओं ने जिस उर्जा ,उत्साह एवं साहस के साथ सभी प्रतियोगिताओं मे भाग लिया है वह काबिले तारीफ है ।कार्यक्रम की रुपरेखा के अनुसार प्रतियोगिताओं का बेहतरीन तरीके से आयोजन श्रीमती उर्वशी चंद्रवंशी के द्वारा किया गया ।
सावन मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित सभी सदस्यों की सर्व सम्मति से श्रीमती अर्चना ठाकुर को संस्कृति महिला ग्रुप की अध्यक्ष घोषित किया गया ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित। श्रीमती अनिता शर्मा एवं श्रीमती नीयती जायसवाल के जन्मदिवस पर ग्रुप के द्वारा केक कटवाकर उनके विशेष दिन को यादगार बनाते हुए शुभकामनाएं दी गई । कार्यक्रम के अंत मे सभी निर्णायकों को स्मृति चिन्ह एवं सभी महिलाओं को श्रृंगार सामाग्री भेंट किया गया । श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त करते हुए सभी महिलाओं को सहयोग एवं सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया ।