ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा पंडरिया:- पंडरिया भाजपा मंडल के अंतर्गत मंझोली शक्ति केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा समर्पित मन की बात को ललित कुमार बांधी के निवास में सुना गया

कवर्धा पंडरिया:- पंडरिया भाजपा मंडल के अंतर्गत मंझोली शक्ति केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा समर्पित मन की बात को ललित कुमार बांधी के निवास में सुना गया तत्पश्चात बुथ के अध्यक्ष रामप्रसाद चंद्रवंशी की अध्यक्षता में बुथ का बैठक १४०न,का सम्पन्न हुआ जिसमें शक्ति केन्द्र प्रभारी चंद्र कुमार सोनी, सहप्रभारी के रूप में उपस्थित अमन पाठक जी एवं बुथ के सदस्य राहुल यादव, राघवेन्द्र चंद्रवंशी, प्रदीप चंद्रवंशी शिव कुमार चंद्रवंशी हरि चंद्रवंशी नाना चंद्रवंशी नारायणा आदिले लोकेश्वर पात्रे अब्दुल हमीद खान ललित कुमार बानी ललित कुमार बांधी के उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ।



