मानस गान व राम कथा प्रवाहित हो रही है रानीबछाली में

मानस गान व राम कथा प्रवाहित हो रही है रानीबछाली में



ऐतिहासिक ग्राम रानीबछाली में जगत का कल्याण करने वाली राम कथा एवं मानस गान प्रवाहित हो रही है।दूर-दूर से राम भक्त कथा सुनने के लिए आ रहे हैं। अखण्ड नवधा रामायण का 27 वां वर्ष रानीसागर सरोवर के समीप मानस मंच कमलानगर रानीबछाली में ग्रामीण अंचल के अनेक मानस मण्डलियाँ भजन , प्रवचन , वादन से पूरे क्षेत्र को राममय कर रहे हैं ।
अखंड नवधा रामायण के आचार्य पं. उमाशंकर तिवारी एवं पं. बलराम प्रसाद दुबे द्वारा विधि विधान , मंत्रोच्चार से देवी -देवताओं का आव्हान किया गया। मुख्य अभ्यागत के रूप विगत 19 वर्ष से पूर्व जिला पंचायत सदस्य , मानस मर्मज्ञ अजीत सिंह पेन्द्रो ने दीप प्रज्वलित कर श्री रामचरित मानस अखण्ड नवान्ह का शुभारंभ करते हुए कहा कि श्री रामचरित मानस का एक – एक शब्द शाश्वत है। केवल राम कथा के गुनगान से , राम नाम पर विश्वास से राममय होकर भव से पार हो सकते हैं । इसके लिए मानसिक , शारीरिक , आत्मिक स्तर की निर्मलता जरूरी है। पेन्द्रो जी ने देव दुर्लभ ग्रंथ प्रदान करने वाले गोस्वामी तुलसीदास जी का वंदन करते हुए गुणगान किया ।मानस मण्डली करैहापारा रतनपुर संतोष कश्यप का सुन्दर भजन सुनकर उपस्थित श्रोता समाज मंत्रमुग्ध हो गया ।प्रवचन कर्ता हेमंत सिंह क्राँति ने कहा कि राम कथा के सुनने से आत्मा शुध्द हो जाती है । माता-पिता के आज्ञा पालन , एक पत्नीव्रत , आदर्श भाई , सर्वश्रेष्ठ सखा , प्रजावत्सल , सर्वरूप अनुकरणीय चरित्र का अनुपम संगम रामचरित मानस में ही देखने सुनने को मिलता है । क्राँति ने प्रवचन करते हुए कहा कि राम कथा इतनी ललित एवं मनोहर है और इसके विचार इतने भव्य एवं उत्कृष्ट हैं कि सभी वर्ग के मानव इसे पढ़कर लाभ उठाते हैं , आनंद प्राप्त करते हैं। अखंड नवधा रामायण समिति के संरक्षक सरपंच श्रीमती अनीता उइके , उपसरपंच विजय सिंह राजपूत , अध्यक्ष दिलबोध यादव , उपाध्यक्ष रमेश कुमार सोनी , कोषाध्यक्ष वेदराम यादव , सचिव दसरू सिंह राज ने उपस्थित अतिथियों एवं मानस मंडली का श्रीफल व पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया ।
अखण्ड नवधाभक्ति को जन – जन तक पहुंचाने के समस्त ग्रामवासी सहित घनश्याम यादव , मनीराम यादव , गुलाब सिंह राजपूत, बजरंग सिंह , शिवकुमार यादव , मालिक राम यादव आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Pakistan Live: क्या इमरान के चेहरे से आज उतरेगा सत्ता का 'नकाब'!, आज अविश्वास प्रस्ताव पर होगी बहस

पड़ोसी देश पाकिस्तान की सियासत में उथल-पुथल मची है। पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इस पर आज बहस होगी।

You May Like

You cannot copy content of this page