मान बहादुर ने खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के 22 छात्र-छात्राओं के सपनों को किया साकार


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
संगीत नगरी खैरागढ़ – प्राप्त जानकारी अनुसार मान बहादूर कार्की ने खैरागढ़ राज फैमिली के व्हाइट हाउस में किराए के रूम में रहकर इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय के छात्र- छात्रों के सपनो को साकार कर 12 छात्र- छात्राओं को नेट क्वालीफाई एवं 10 छात्र – छात्राओं को PHD क्वालीफाई कराने में शिक्षक के रूप में विशेष योगदान रहा।

पीएचडी एडमिशन एवं नेट प्राप्त विद्यार्थियों की सूची

जैसे ही छात्र-छात्राओं की क्वालीफाई एवं पीएचडी में सफलता प्राप्त होने की सूचना प्राप्त हुई तो खैरागढ़ के क्षेत्र वासियों में काफी उत्साह देखा गया वहीं छात्र-छात्राओं एवं उनके परिजनों द्वारा मान बहादुर जी को बधाई व आभार व्यक्त किया यह खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के लिए सौभाग्य की बात है की इस प्रकार का शिक्षक जो विद्यार्थियों की तरक्की एवं उनको आगे बढ़ाने में अपना विशेष योगदान कर उन्हें उनके सपनों को साकार कराने में किए अपना विशेष योगदान
कर मान बहादुर के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं एवं उनके उज्जवल भविष्य के कामनाएं किया गया।