कवर्धा :- पांडातराई में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

पांडतराई में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
विद्युत विभाग के ही एक कर्मचारी की करंट लगने से गंभीर रूप घायल ।
पूरा मामला पांडतराई शहर का है जहां विद्युत विभाग द्वारा आज ट्रांसफॉर्मर और लाइन मरम्मत का काम किया जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक, विद्युत कर्मचारी गणेश यादव (27) स्थानीय स्कूल के सामने ट्रांसफार्मर खंबे पर चढ़ा हुआ था, लेकिन विभाग द्वारा ना तो खंभे का विद्युत प्रवाह रोका गया था और ना ही किसी भी प्रकार के सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था। इसकी वजह से खंभे पर चढ़े गणेश यादव को करंट लगा और वह खंभे से नीचे गिर गया। और वही पर गंभीर रूप एस घायल होकर गिर गया। फिर उसको तत्काल हॉस्पिटल लेजाया गया। लेकिन देखने को यह मिला की विद्युत विभाग के लापरवाही चरमसीमा में है की अपने खुद के कर्मचारी को सुरक्षा नही दे पा रहे है। लापरवाही के कारण गणेश यादव का जीवन तबाह होने को है। उनके परिवार वाले का बुरा हाल है। गणेश यादव की ऐसी स्थिति को जवाबदारी कोन लेगा। जवाबदार अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आए