
बिना दस्तावेज अनाज भंडारण पर बड़ी कार्रवाई
सहसपुर लोहारा के जैन ट्रेडर्स में 4738 बोरी धान और अनाज जप्त
कवर्धा,22जनवरी2026। सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम रणवीरपुर स्थित जैन ट्रेडर्स एवं दाल मिल में मंडी प्रशासन ने औचक निरीक्षण कर बड़ी कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान फर्म परिसर में 4738 बोरी धान और अन्य अनाज का अवैध भंडारण पाया गया। जांच में यह सामने आया कि अनाज के भंडारण से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं था। अनियमितता पाए जाने पर मंडी प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर ही सभी 4738 बोरी अनाज जप्त कर लिया। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर मंडी सचिव श्री भंडारी एवं मंडी इंस्पेक्टर श्री मनोज वैष्णव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्रवाई की गई। जांच के दौरान फर्म परिसर में कुल 4738 बोरी अनाज बिना किसी वैध दस्तावेज के भंडारित पाया गया। जप्त अनाज में 4453 बोरी धान, 90 बोरी चना, 170 बोरी तुअर, 10 बोरी सोयाबीन तथा 15 बोरी गेहूं शामिल हैं। निरीक्षण के समय फर्म द्वारा अनाज भंडारण से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। इस पर मंडी प्रशासन ने छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा 20/23 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए जप्ती प्रकरण दर्ज किया तथा मौके पर पंचनामा एवं सूपूर्दनामा तैयार किया गया। निरीक्षण के दौरान लेखपाल श्री प्रहलाद सिंह ठाकुर एवं सहायक ग्रेड–2 श्री अशोक गुप्ता भी उपस्थित रहे।


