विद्युत विभाग पंडरिया में मेनटेनेंस कार्य हेल्पलाइन नम्बर जारी

कुई-कुकदूर /पंडरिया-विगत दिनों में मौसम खराब होने आंधी तूफान के कारण विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हुआ हैं ,आंधी तूफान के कारण कई पेड़ गिर गए जिसके कारण पंडरिया, कापादाह , कुकदुर, दामापुर,और कुंडा क्षेत्रों में अधिक मात्राओं में 11 केह्वी ( उच्च दाब लाइनो)व एल टी निम्न दाब लाइनो)के पोल टूट गए जिसको विद्युत विभाग के द्वारा लगाने का कार्य किया जा रहा है । साथ ही विद्युत विभाग के द्वारा मानसून पूर्व सभी लाइनों का रखरखाव किया जा रहा है। पंडरिया उप संभाग के अंतर्गत उपभोक्ता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्थाई तौर पर कॉल सेंटर की स्थापना किया गया है, जो कि शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक सप्ताह में 07 दिन क्रियाशील रहेगा जिसमें की उपभोक्ता अपने विद्युत संबंधी शिकायत दर्ज़ करवा सकते है । विद्युत विभाग ने ये मोबाइल नम्बर जारी किए है जिसमे उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.. 6269506691,+916269506690
