सोनपुरी गुढ़ा सेक्टर में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसान सम्मेलन में उपस्थित रहे महेश चन्द्रवँशी

सोनपुरी गुढ़ा सेक्टर में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसान सम्मेलन में उपस्थित रहे महेश चन्द्रवँशी
AP न्यूज़ पंडरिया
पंडरिया(गुढ़ा):-पंडरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम गुढा में सेक्टर स्तरीय कार्यकर्ताओं एवं किसान का सम्मेलन आयोजन किया गया जिंसमे कार्यकर्ता के विशेष आमंत्रण पर छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी पहुँचे । सवर्प्रथम महोदय के आगमन पर बड़ी आत्मीत्यता से स्वागत कर भेट मुलाकात किया । तथा पुराना एवं नये संगठनात्मक विषय पर लम्बी चर्चा हुई । किसानों ने भी अपनी बात पर विशेष चर्चा महोदय से किया । महोदय ने अपनी संबोधन में सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद कर उनकी चर्चा पर विशेष ध्यानाकर्षण हुए । कार्यक्रम में महोदय के साथ भागवत साहू (pcc member),आरिफ़ खान (शाला विकास समिति अध्यक्ष गुढ़ा), रमेश ठाकुर जी(सरपँच खपरी),कपिल साहू सरपंचजी गुढा, गणेश व्रमे, राजेंद्र धुर्वे पूर्व सरपंच, राजकुमार घृतलहरे,रामजी सिन्हा, मोहन जोशी,संतोष गंधर्व सरपंच बिटकुली,मन्नू धुर्वे सरपंच बानो,मनोज सिन्हा सरपंच तमरूवा,सुमन साहू युवा मितान अध्यक्ष गुढ़ा, अमर सिंह युवा मितान अध्यक्ष सोनपुरी, चतुर ,सियाराम ,राजेंद्र साहू,शिव कुमार चंद्राकर, लालाराम चंद्राकर, महादत्त सिन्हा जी ,नेमचन्द सिन्हा जी,कुलेश्वर सिन्हा जी, भूषण चन्द्रवँशी जी,अलख चंद्राकर,रामफल सिन्हा जी,रामफल साहू जी, गोवर्धन निषाद जी, भागबली ,चैतराम साहू जी, ग्रामवासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।