महेश चन्द्रवँशी पंडरिया विधानसभा अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल रहे

महेश चन्द्रवँशी पंडरिया विधानसभा अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल रहे

पंडरिया:-छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान दिनांक 1 /5 / 23 दिन सोमवार को चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज द्वारा आदर्श विवाह में मुख्य रूप से उपस्थित रहकर वर वधु को आशीर्वाद एवं परिवार वाले को शुभकामनाएं दी। जहां वधु संगीता चंद्राकर पिता वीरेंद्र चंद्राकर ग्राम पेंड्री नवापारा एवम वर कौशल चन्द्रवंशी पिता अशोक चन्द्रवंशी ग्राम लखनपुर कला का आदर्श विवाह संपन्न कराया गया ।

इस पावन अवसर पर समाज के प्रबुद्धजन के साथ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य छ ग शासन रायपुर माननीय श्री महेश चन्द्रवंशी जी,पलानसरी परिक्षेत्र अध्यक्ष श्री द्वारिका चन्द्रवंशी जी,मोहतरा परिक्षेत्र अध्यक्ष श्री रामावतार चन्द्रवँशी जी ,खरहट्टा परिक्षेत्र अध्यक्ष खगेश चन्द्रवँशी जी एवं कोषाध्यक्ष रामफल चन्द्रवँशी जी,दानिराम चन्द्रवंशी जी चारडोगरी,प्रताप चन्द्रवंशी, इसकुमार चन्द्रवंशी, संतोष चन्द्रवंशी, शत्रुहन चन्द्रवँशी( ग्राम पटेल),कुमार चन्द्रवंशी,लक्ष्मी चन्द्रवंशी,लक्ष्मण चन्द्रवंशी,एव समाज के अनेक गणमान्य जन युवा बच्चे वर वधु पक्ष के पारवारिक सदस्यगण उपस्थित थे।

यह आदर्श विवाह समाज के लिये गौरव का विषय है।

इसी क्रम में पांडातराई में युवा कांग्रेस नेता भाई नीरज सलूजा के व्यपारिक प्रतिष्ठान गुरुकृपा ट्रेंडर्स एवं एग्रो कृषि सेवा केंद्र के शुभारंभ अवसर पर शिव गुप्ता जी,अमन पाटस्कर जी एवं sbi बैंक के मैनेजर एवं स्टाफ के साथ पहुँचकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

इसी प्रकार पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अतंर्गत एक अन्य कार्यक्रम कांग्रेस नेता भाई हेमंत सिंगरौल के दोनों सुपुत्र की शादी कार्यक्रम में पहुँचकर वर वधू को आशीर्वाद प्रदान के परिवार वाले को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया । इस वैवाहिक कार्यक्रम में महेश चन्द्रवँशी जी के साथ माननीय लालजी चन्द्रवँशी जी(पूर्व विधायक प्रत्याशी),डाकोर चन्द्रवँशी जी (पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष), सूरज चंद्राकर जी, एव क्षेत्रीय सामाजिक गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

धन्वंतरी मेडिकल शॉप में आधे कीमत पर दवाईयां उपलब्ध है, नागरिक इसका लाभ उठाएं -कलेक्टर

गोपाल वर्मा ने धन्वंतरी मेडिकल शॉप और स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट शाला खैरागढ़ का किया औचक निरीक्षण कलेक्टर ने धन्वंतरी मेडिकल शॉप की दैनिक बिक्री पर असन्तोष व्यक्त किया, इसे बढ़ाने दिए निर्देश स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट शाला खैरागढ़ के भवन का निर्माण कार्य 15 जून के पहले पूर्ण करें- गोपाल वर्मा […]

You May Like

You cannot copy content of this page