महेश चन्द्रवंशी ने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा किया

महेश चन्द्रवंशी ने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा किया

Ap न्यूज़: महेश चन्द्रवंशी सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रामपुर(ठाठा पुर)ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में दौरा किये। ग्राम सिंगनपुरी में ओम कौशिक जिला संयोजक युवा कांग्रेस के घर आयोजित श्री मदभागवत महापुराण में सम्लित होकर भागवत कथा सुने और ग्रामचार्य श्री संजय तिवारी जी से आशिर्वाद प्राप्तकर छेत्र सुख समृद्धि की कामना किये। ग्राम हथलेवा में महेश वैष्णव गौठान अध्यक्ष हथलेवा की माता सुशीला देवी वैष्णव स्वर्गवास हो जाने की सूचना प्राप्त होने पर शोकाकुल परिवार से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्तकर श्रद्धांजलि अर्पित किए। गोछिया सेक्टर प्रभारी हुकुम सिंग एवम कार्यकर्ता से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी ।और महेश चन्द्रवंशी साथ में चतुरानन बैस जिला महामंत्री, हुकुम सिंग ,हिमलेश निर्मलकर सेक्टर प्रभारी बाजार चारभाठा, तुलसी कौशिक सरपंच उलट बगदाई,बालकृष्ण कौशिक ,हेमराज कौशिक ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस, गंगाधर,रामावतार कौशिक ,परमेश्वर कौशिक ,सेवक कौशिक,छन्नू कौशिक शिव गुप्ता एवम बूथ प्रभारी उपस्थित रहे।