हाथ से हाथ जोड़ो” कार्यक्रम की शुरुआत पलानसरी से ब्लॉक अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के साथ किए महेश चंद्रवंशी

हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत पलानसरी से ब्लॉक अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के साथ किए महेश चंद्रवंशी
पंडरिया(पलानसरी):-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुंडा के अध्यक्ष श्री उत्तरा दीवाकर जी द्वारा मोहगांव ज़ोन के ग्राम पलानसरी से मोहगांव तक हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाला गया। *जिंसमे छत्तीसगढ़ राज्य पिछडा वर्ग आयोग सदस्य माननीय महेश चंद्रवंशी,ब्लॉक अध्यक्ष उत्तरा दिवाकर जी के साथ ब्लाक स्तर के सभी कांग्रेस पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि,युवा कांग्रेस, nsui ,युवा मितान एवं सभी कांग्रेसी फ्रंटल आर्गनाइजेशन सदस्य के सदस्य उपस्थित रहे।
यात्रा के दौरान हर घर एवं उपस्थित लोगों के बीच राहुल गांधी जी के “भारत जोड़ो यात्रा” की मक़सद एवं उसकी उपलब्धि को प्रचार प्रसार किया तथा साथ ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस की भुपेश बघेल सरकार लगातार आम जनता के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं ला रहे हैं इन योजनाओं का लाभ वे अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को दिलाने का प्रयास और दिलाने का काम कर रहे हैं।छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी,कैबिनेट मंत्री आदरणीय मोहम्मद अकबर भैया जी के नेतृत्व में 2640 प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य किसानों के लिए ऐतिहासिक कार्य।
अल्पकालीन ऋण किसानों का कर्जा माफ।सिंचाई कर किसानों के ऋण माफ।राम वन गमन पथ छत्तीसगढ़ के कण कण में बसे भगवान श्रीराम का राजिम में मूर्ति अनावरण एवं माता कौशल्या का मंदिर चंदखुरी में निर्माण।राजीव गांधी भूमिहीन परिवार को 7000 प्रतिवर्ष।राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन छत्तीसगढ़ के खेलकूद,परंपरा, संस्कृति,धरोहर का प्रचार प्रसार।छत्तीसगढ में नए जिलों का निर्माण कार्य लगातार जारी।मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए सतत प्रयास।सकरी पुल निर्माण कराने का कार्य किया।छत्तीसगढ़ प्रदेश के कवर्धा में एकमात्र इथेनॉल प्लांट का निर्माण कार्य।प्रत्येक परिवार को राशन कार्ड प्रदान सहित अनेकों कार्य जनहित में किए जा रहा है। इन सभी उपलब्धि को आम जनता के बीच प्रचार प्रसार किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेश चंद्रवंशी जी(पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य),ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उत्तरा दिवाकर जी,,शिव गुप्ता जी(पूर्व विधायक प्रतिनिधि),राजू चंद्रवंशी(जनपद सदस्य),झम्मण चंद्रवंशी जी,राजेश चंद्रवंशी जी,राम गिलास चंद्रवंशी जी(सेक्टर अध्यक्ष),फ़ारूक़ खान जी,बिजय चंद्रवंशी(किसान कांग्रेस),उमेश चंद्रवंशी जी,दिनेश पांडे जी,प्रशान्त शर्मा जी,धर्मेंद्र यादव(सरपँच प्रताप पुर),दिनेश टोन्द्रे (पंच),कपिल चंद्रवंशी(उपसरपंच जांगलपुर),सरजू चंद्रवंशी, ऋषी रात्रे ,शिवप्रसाद जी,राजू, सुखदेव, बलदाऊसाहू जी, जीतराम,,नोहर साहू,गोवर्धन साहू (राजीव युवा),सत्रुहन कुर्रे जी,दिलीप टोन्द्रे जी,एवं ब्लॉक के सभी पदाधिकारी नगर पंचायत अध्यक्ष एवं समस्त पार्षद गण युवा कांग्रेस एनएसयूआई के अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकर्ता पंडरिया के वरिष्ठ नागरिक एवं कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।