बीहड़ वनांचल में गोवर्धन पूजा एवं गौठान दिवस मनाने पहुँचे महेश चन्द्रवँशी

बीहड़ वनांचल में गोवर्धन पूजा एवं गौठान दिवस मनाने पहुँचे महेश चन्द्रवँशी
पंडरिया(कांदावानी):- दीपावली पर्व के पावन अवसर पर पंडरिया विधानसभा के एम पी बॉर्डर पर बसे बीहड़ वनांचल गांव कांदावानी (धुरसीटोला) में बैगा एवं यादव समाज के भाइयों के विशेष आमंत्रण पर गोवर्घन पूजा एवं गौठान दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य माननीय महेश चन्द्रवँशी जी पहुँचे । जहां ग्रामीणो द्वारा अति हर्षोल्लास के साथ महोदय जी का बैगा पारंपरिक नृत्यों से स्वागत किया । तत्पश्चात पूर्ण आदिवासी एवं यादव समाज के रीति रिवाज एवं विधी विधान से गोवर्धन पूजा कर क्षेत्रीय हितार्थ मनोकामना की साथ मे सभी ग्रामवासियों को दीवाली भेंट भी वितरण किया गया । महोदय जी ने अपने संबोधन में सभी ग्राम वासी को आमंत्रण हेतु धन्यवाद देते हुए सभी को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में महेश चन्द्रवँशी के साथ जोन अध्यक्ष ललित धुर्वे ,नानुकलाल गढ़ेवाल ,रमेश मेरावी जनपद सदस्य, कुई सरपंच साधू राम कोठारी जी,नेऊर सरपँच महादेव सोनी जी, गणेश राज जी,रमेश मरकाम जी, नंदबाबा यादव , बिहारी रूखमीदादर, मनोहर मठले जी,हरीश मुराली जी, अनिल युवा मितान, बजरंग जी ,आजु राम कृषी ,पंचराम परस्ते जी, फगनू बैगा जी,सकलु बैगा जी,सुदामा जी, चैत राम बोरिया, इतवारी बघेल,पार्वती गोपी, बघेल,बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।