ChhattisgarhKabirdham
शासकीय प्राथमिक सह माध्यमिक शाला केशलीगोडान में स्वतंत्रता दिवस पर पहुचे महेश चंद्रवंशी


पंडरिया शासकीय प्राथमिक सह माध्यमिक शाला केशलीगोडान में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अतिथि के रूप में पहुंचे माननीय श्री महेश चंद्रवंशी जी द्वारा बच्चो को टाई, बेल्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रम के सभी प्रतिभागी को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर राज्यपाल से सम्मानित प्रधानपाठक विजय चंदेल जी को शाल ,श्रीफल व मोमेंटो देकर सम्मानित किये ।इस अवसर पर दिनेश कोशरिया ,रामकुमार ठाकुर,गौतम शर्मा,रामभजन झरिया,सरपंच, पंच एवम् ग्रामवासी उपस्थित रहे।