पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत में महेश चन्द्रवंशी सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन विभिन्न कार्यक्रम में हुए शामिल

पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत में महेश चन्द्रवंशी सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन विभिन्न कार्यक्रम में हुए शामिल
AP न्यूज़: पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत में महेश चन्द्रवंशी सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए। सेंदुरखार में फूलचंद धरवलिया के पिता पूर्व सरपंच केवल दास के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए लखनपुर में अंगदराम शिव सेक्टर प्रभारी पोलमी के शादी समारोह में शामिल हुए तत्पश्चात राकेश चंद्राकर के यहाँ कार्यकर्ता से सौजन्य मुलाकात किये। पांडातराई में अमन पटास्कर के चचेरे भाई के शादी में शामिल हुए एवम वर वधु को आशीर्वाद दिये। उनके साथ दिनेश कोसरिया जी सदस्य अनुसूचित जाति विकास प्रादिकरण (छ ग) गौतम शर्मा प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी,रामकुमार ठाकुरजी पुर्व ब्लॉक अध्यक्ष, भीषण तिवारी पार्षद,अश्वनी तिवारी,परसु राम माटले ,साधु राम कोठारी, शिव गुप्ता , तारा चंद जैन तारा चंद ठाकुर , गणेश राज ,सतीश जी,अङ्गदशिव,सुरेशचन्द्रवंशी,फलित चन्द्रवंशी, मोचन चन्द्रवंशी,मनराखन शिव,साकिर खान बूथ प्राभारी कार्यकर्ता सामिल हुए।