ChhattisgarhKabirdham
सिंघनपुरी(मोहगांव/रणवीरपुर)में आयोजित पंच कुंडली महायज्ञ में यज्ञ दर्शन कर कथा श्रवण किये महेश चन्द्रवँशी

सिंघनपुरी(मोहगांव/रणवीरपुर)में आयोजित पंच कुंडली महायज्ञ में यज्ञ दर्शन कर कथा श्रवण किये महेश चन्द्रवँशी
पंडरिया(इंदौरी):-पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के सिंघनपुरी ग्राम में ओबीसी कमीशन सदस्य माननीय महेश चन्द्रवँशी जी ने ग्रामवासी द्वारा आयोजित “पंच कुंडली शतचंडी महायज्ञ” दर्शन कर कथा श्रवण किया । तथा यज्ञाचार्य श्री बालकदास जी महाराज से आशीर्वाद लेकर क्षेत्रीय लोगो से भेट मुलाकात किया।
साथ मे माननीय ग्राम पंचायत सरपँच जी,रोशन साहू जी,अर्जून घृतलहरे,,श्री रामकुमार ठाकुरजी(पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष),शिव गुप्ता जी,हेमराज कौशिक जी,गम्मन कौशिक जीआसपास के वरिष्ठ कार्यकर्ता , ग्रामीण जन तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे ।