पंडरिया : कबीर प्राकट्य महोत्सव के चौका आरती में शामिल होकर अपने मद से स्वीकृत ग्राम विकास कार्यो का भूमिपूजन किया महेश चन्द्रवँशी

पंडरिया : कबीर प्राकट्य महोत्सव के चौका आरती में शामिल होकर अपने मद से स्वीकृत ग्राम विकास कार्यो का भूमिपूजन किया महेश चन्द्रवँशी

पंडरिया(समनापुर):- पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समनापुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कबीर पंथियों द्वारा कबीर प्राकटय दिवस बड़ी आस्था पूर्वक मनाया ।जिंसमे छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य माननीय महेश चन्द्रवँशी जी ने क्षेत्र वासियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता के साथ शामिल हुए जहाँ सरपंच पंच एवं ग्राम वासियों ने भव्य स्वागत किया तत्पश्चात सदस्य जी ने चौका आरती में नारियल भेंट कर प्रसाद ग्रहण किया । श्री चन्द्रवँशी जी ने ग्राम के सरपंच ,क्षेत्र के जनपद ,एवं पंच और वरिष्ठ कार्यकर्ता के साथ पिछड़ा वर्ग विकास मद से स्वीकृत ग्राम विकास कार्यों का शिलान्यास किया । सदस्य जी ने सभा को संबोधन करते हुये सभी को साधुवाद किया तथा भुपेश सरकार की जन हितैषी योजनाओं का जानकारी दी । साथ ही क्षेत्र वासियों को आश्वस्त किया कि वह उनके हर स्तिति साथ रहकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे । पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य श्री चन्द्रवँशी जी के साथ दिनेश कोसरिया जी(सदस्य अनुसुचित जाति विकास प्राधिकरण)उस क्षेत्र के जनपद सदस्य माननीय हेम कुमारी सुरेश दिवाकर जी,सरपंच भूपेंद्र पटेल जी,उपसरपंच तिलक पटेल जी, जिला प्रवक्ता गौतम शर्मा जी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रामकुमार ठाकुर जी,वरिष्ठ कांग्रेसी श्री शिव गुप्ता जी मोहगांव क्ष्रेत्र के जनपद सदस्य श्रीमान राजू चन्द्रवँशी जी ,महंत अमृत दास बैराग दास एवं सरजुदास जी,पंच:-बलदेव पटेल जी, बीरबल पटेल,संतु पटेल,जुगलजी,विधायक पटेल जी,रजत जी,बिज्जु जी,परदेशी जी, राम दास जी, महिलाओं में-श्रीमती परासिया बाई पटेल,सुमित्रा पटेल,अनुसुया पटेल,शशि पटेल,तिल बाई पटेल , मनीष साहू जी ,नरेश निर्मलकर जी, अमित मानिकपुरी जी,मोचन चन्द्रवँशी जी, एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एव ग्रामीण उपस्थित रहे ।