बाल दिवस पर लिटिल स्टार मॉर्डन पब्लिक स्कूल रैतापारा में आयोजित बाल मेला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुआ महेश चन्द्रवँशी

बाल दिवस पर लिटिल स्टार मॉर्डन पब्लिक स्कूल रैतापारा में आयोजित बाल मेला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुआ महेश चन्द्रवँशी
AP न्यूज़ पंडरिया
पंडरिया(रैतापारा):- पंडरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत रैतापारा में 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर लिटिल स्टार मॉर्डन पब्लिक स्कूल में आयोजित बाल मेला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये । महोदय के आगमन पर शाला परिवार तथा स्कूली बच्चों द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया गया । तत्पश्चात महोदय जी ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा मेला का अवलोकन किया । मेला में बच्चों द्वारा भव्य छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के स्टाल एवं विज्ञान प्रदर्शनी तथा रंगोली प्रदर्शनी लगाया गया । महोदय द्वारा इन प्रदर्शन का अवलोकन कर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाले को उचित इनाम दिया गया । इसके अलावा इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया ।
कार्यक्रम में महेश चन्द्रवँशी जी के साथ जनपद सदस्य राजू चन्द्रवँशी जी, सरपंच दिलदार खान जी, शिव गुप्ता जी, प्रमोद कुमार चन्द्रवँशी जी (स्कूल डारेक्टर), प्रिंसपल नायक सर, मोचन चन्द्रवँशी जी,ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि शामिल रहे ।