ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

पंडरिया कुकदूर:-कुईं के बैडमिंटन प्रतियोगिता समापन समारोह में पहुंचे महेश चंद्रवंशी।

कुईं के बैडमिंटन प्रतियोगिता समापन समारोह में पहुंचे महेश चंद्रवंशी

वनांचल बैडमिंटन क्लब कुई के तत्वाधान में हो रहे राज्यस्तरीय रात्रि कालीन बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन वनांचल क्षेत्र कुई लगातार दूसरे वर्ष बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जिसमें मंगलवार को समापन समारोह का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि श्री महेश चंद्रवंशी सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन दिनेश कोसरिया सदस्य अनुसूचित जाति आयोग ऐन के बेनताल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया मुकेश सोम थाना प्रभारी कुकुदुर सुरजीत सलूजा शिव गुप्ता सिटु सलुजा साधु राम कोठारी सरपंच ग्राम पंचायत कुई कृष्ण कुमार कुंभकार उपसरपंच ग्राम पंचायत कुई लखन सिंह धुर्वे अमित डरसेना सरपंच कुकदुर शिवनाथ महोबिया सरपंच दमगढ़ बसंत वाटीया, रितेश सिंह ठाकुर एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेश चंदवंशी जी ने अपने उद्बोधन में वनांचल में हो रहे इस प्रतियोगिता को क्षेत्र की बहुत बड़ी उपलब्धि बताया और आयोजक समिति के सदस्यों की सराहना करते हुए एक इनडोर स्टेडियम के लिए पांच लाख रुपए की घोषणा की तथा समिति को ₹5000 नगद का सहयोग प्रदान किया | प्रतियोगिता मै प्रथम पुरस्कार (दुर्ग-भिलाई) ₹21000 अमन फ्यूल कुई स्वर्गीय शिवनारायण कोठारी की स्मृति में उनके सुपुत्र चैतन्य कोठारी के द्वारा, द्वितीय पुरस्कार (डोंगरगढ़)₹11000 थाना प्रभारी कुकदूर एवं निलेश गोस्वामी विद्युत विभाग के द्वारा रखा गया, तृतीय पुरस्कार ₹6000 (भिलाई) सरपंच ग्राम पंचायत कुई एवं चतुर्थ पुरस्कार (सुकमा) ₹4000 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदुर डॉ स्वप्निल साधु के द्वारा रखा गया था , आयोजक समिति के सदस्यों के द्वारा सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया एवं आने वाले सहयोग में इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की गई आयोजक समिति के सदस्यों के रूप में जगदीश प्रसाद बिछिया, फिरोज खान, अमित सिंह ठाकुर, सनी सलूजा, दशरथ कुंभकार, दीपक सलूजा, हेमंत कुंभकार, डॉ धीरज महोबीया, देवमुनी कुंभकार, आयुष तिवारी, प्रदीप धुर्वे, पवन, साहिल, किशन, पंकज, मनीष, मुकेश, एवं कुई के व्यापारी बंधुओं का प्रमुख सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page