महासमुंद:जल्द ही हर घर को मिलेगा साफ पानी, दूर होगी पानी की किल्लत संसदीय सचिव ने पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का किया शुभांरभ


पिरदा, मालीडीह व कुकराडीह में पौने दो करोड़ रूपए के विकास कार्यों की मिली सौगात



महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि जल्द ही आने वाले दिनों में हर घर को साफ पानी सुलभ हो सकेगा। जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी टंकी के साथ ही पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य कराया जा रहा है। गांवों में पेयजल किल्लत दूर होने के साथ ही प्रति व्यक्ति प्रति दिन के हिसाब से घरों तक पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
आज शुक्रवार को ग्राम पिरदा, मालीडीह व कुकराडीह में करीब पौने दो करोड़ की लागत से जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के शुभांरभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। आज शुक्रवार को यहां भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, जनपद सदस्य रमाकांत ध्रुव, दाऊलाल चंद्राकर, अरुण चंद्राकर, सरपंच जयंती पटेल, जीवन साहू, जसबीर ढिल्लो, सचिन गायकवाड़, सुनील चंद्राकर मौजूद थे। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि भूपेश सरकार द्वारा लगातार जनहित में फैसले लिए जा रहे हैं। आज महासमुंद क्षेत्र की तस्वीर बदल रही है। हर क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि प्रदेश के किसानों का धान सबसे ज्यादा प्रति क्विंटल 25 सौ 40 रुपए में खरीदा जा रहा है। किसानों को धान की कीमत अगले साल इससे भी ज्यादा मिलेगी। भूपेश सरकार किसानों व आमजनों की सरकार है। किसानों की लगातार सुध ली जा रही है। आज किसानों के जेब मे पैसा है और उन्नति कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों की मांगों पर उचित पहल करने का आश्वासन दिया। इसके पूर्व संसदीय सचिव व विधायक सहित अतिथियों के पहुंचने पर ग्रामीणों ने गाजेबाजे व आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से घनश्याम पटेल, रौनक अग्रवाल, दीपक साहू, सेवालाल ध्रुव, देवनारायण ध्रुव, देवकी ध्रुव, बलदाउ चंद्राकर, बैशाखू धीवर, जोहन ध्रुव, भुनेश्वर ध्रुव, मुना साहू, जयराम ध्रुव, चतुर सिंग, अमर सिंह, छबीराम, हेमद ध्रुव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छत्तीसगढ़: 15 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी खत्म, मांगे गए ज्वेलरी और नकदी के दस्तावेज

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में स्टील और कोयला कारोबारियों के यहां बुधवार से चल रही आयकर की कार्रवाई के तीसरे दिन 15 ठिकानों पर आयकर की कार्रवाई पूरी हो गई। सात ही 20 ठिकानों पर आयकर जांच चल रही है और शनिवार तक पूरी होने की उम्मीद है। […]

You May Like

You cannot copy content of this page