Maharashtra में मिले 5257 नए कोरोना मरीज, कुल मामले 1 लाख 70 हजार के करीब


Image Source : PTI
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता ही जा रहा है। राज्य में सोमवार को 5257 नए मरीज मिले है और 181 लोगों की मौत की पुष्टि की गई। नए मरीज सामने आने के बाद से महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 69 हजार 883 हो गई है। इन मामलों में से 73,298 एक्टिव केस हैं।
Maharashtra reports 181 deaths and 5257 new #COVID19 positive cases today. Out of 181 deaths, 78 occurred in the last 48 hours and 103 from the previous period. The total number of cases in the state reaches 169883 including 73298 active cases: State Health Department pic.twitter.com/M4EtqjLKOg
— ANI (@ANI) June 29, 2020
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार मुंबई में 28,749 एक्टिव केस है, जबकि ठाणे में 20,474 लोगों का इलाज जल रहा है। पालघर में 2856, रायगढ़ में 1880, पुणे में 9620, नासिक में 1727, औरंगाबाद में 2572 लोगों का इलाज चल रहा है।
महाराष्ट्र में अबतक 7610 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से सबसे ज्यादा मुंबई शहर में हुई हैं। मुंबई में 4463 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है। मुंबई के बाद ठाणे में 871, पुणे में 740, सोलापुर में 257, औरंगाबाद में 239, जलगांव में 228, नासिक में 218, पालघर में 101, रायगढ़ में 95, रतनागिरी में 26 की मौत हुई है।