Maharashtra: गुरुवार को मिले 6875 नए कोरोना मरीज, अबतक 9667 की मौत, एक्टिव केस- 93,652


Image Source : PTI
मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को राज्य में 6875 नए मरीज मिले और 219 लोगों की मौत गई। राज्य में गुरुवार को 4067 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। नए मरीज सामने आने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2 लाख 30 हजार 599 हो गए हैं। इन मामलों में से 1 लाख 27 हजार 259 लोग ठीक हो चुके हैं। इस वक्त राज्य में 93,652 लोगों का इलाज चल रह है, और 9667 लोगों की मौत हो चुकी है।
6875 new #COVID19 positive cases, 219 deaths, 4067 recovered in Maharashtra today. The total number of positive cases in the state rises to 2,30,599 including 1,27,259 recovered, 93,652 active cases and 9,667 deaths: Public Health Department, Maharashtra pic.twitter.com/h84JgvhuP5
— ANI (@ANI) July 9, 2020
प्रशासन और जनता के बीच पुल का काम कर सकते हैं एनजीओ: उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को सभी गैर सरकारी संगठनों से अपील की कि वे कोरोना वायरस महामारी के उन्मूलन में सरकारी मशीनरी की मदद करें, खास तौर से मुंबई के स्लम इलाके में।
ठाकरे स्थानीय निकाय के अधिकारियों और एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस पर बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘एनजीओ क्षेत्र विशेष को अपना सकते हैं और जनता तथा प्रशासन के बीच पुल का काम कर सकते हैं।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सही समन्वय और जनता, एनजीओ और सरकार के एकजुट प्रयासों से हम वायरस के खिलाफ लड़ सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एनजीओ उन क्षेत्रों में मदद कर सकते हैं, जहां हम अभी तक नहीं पहुंच सके हैं। प्रत्येक क्षेत्र के सभी निवासियों की जांच की जानी चाहिए और इसके लिए एनजीओ को किट मुहैया करा सकते हैं।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि एनजीओ मच्छरों का प्रजनन रोकने में भी मददगार साबित हो सकते हैं।