ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
महाशिवरात्री पर्व पर महादेव सेना जिले के युवाओं को लेकर करेगी भोरमदेव पदयात्रा :सागर साहू


कवर्धा। महाशिवरात्रि पर्व पर महादेव सेना जिले के युवाओं को लेकर भोरमदेव पदयात्रा करेगी पदयात्रा बूढ़ा महादेव मंदिर से निकलकर भोरमदेव मंदिर में51 श्रीफल करेंगे भेंट जिले के सभी महाकाल भक्तों को सादर आमंत्रित किया गया है इस महाशिवरात्रि पर्व पदयात्रा में महादेव सेना अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
दिनांक: 11/3/2021
समय: प्रातः 5:00 बजे
बूढ़ा महादेव से भोरमदेव मंदिर के मंदिर के लिए निकलेगी
महादेव सेना -9340507052,7389894076