Madhyapradesh

मध्य प्रदेश: Corona के खौफ में पत्नी ने पति को बेटे से मिलने से रोका तो थाने में लगाई गुहार

भोपाल. राजधानी भोपाल (Bhopal) के महिला थाने में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक पिता को उसके बेटे से नहीं मिलने दिया जा रहा है. व्यक्ति की पत्नी (Wife) ने ही अपने बेटे से मिलने पर रोक लगाइ है. यही कारण है कि अपने बेटे (Son) से मिलने के लिए अब पिता ने महिला थाने में गुहार लगाई है. ये अनोखा मामला महिला थाना का है. अब इस मामले की काउंसलिंग परिवार परामर्श केंद्र में हो रही है. पुलिस के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक कर्मचारी का यह मामला है. इस मामले में महिला का अपने पति (Husband) पर आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ होने की वजह से उनके पति को कोरोना का खतरा है. ऐसे में चार साल के बेटे के साथ खेलने से उसे भी यह खतरा हो सकता है. साथ ही छुट्टी मिलने पर  वे शहर भर में घूमते रहते हैं. घर छोटा है, जिसमें जगह नहीं है. घर में संक्रमण का खतरा रहता है.

महिला ने यह भी बताया कि बेटे को संक्रमण न हो इसके लिए वे मायके में रहने लगी है, लेकिन इसके बावजूद पति बेटे से मिलने की जिद कर रहे हैं. जबकि मैंने सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाया है.

लेकिन पति ने बेटे से मिलने की जिद पर अड़े हुए हैं. उधर, पत्नी के रवैया से परेशान पति ने भी बेटे से मिलने की जिद पकड़ ली है. उन्होंने भी महिला थाने में गुहार लगाई है. काउंसलिंग के दौरान उन्होंने काउंसलर को बताया कि स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले लोगों को संक्रमण का खतरा जरूर रहता है  लेकिन सभी सुरक्षा का ध्यान रखते हैं. सभी को अपनी जान प्यारी है. इस समय ड्यूटी करना भी जरूरी है. उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा नहीं है कि उन्हें बेटे की चिंता नहीं है. वह पूरे सुरक्षा और गाइडलाइन का पालन करते हुए बेटे से मिलते हैं. उसके साथ समय गुजरते है.

मध्य प्रदेश: Corona के खौफ में पत्नी ने पति को बेटे से मिलने से रोका तो थाने में लगाई गुहार

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में तैनाती की वजह से पत्नी ने पति को बेटे से मिलने नहीं दिया तो महिला थाना पहुंचा मामला.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page